उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अचानक पटरी पर दौड़ने लगा ट्रेन का कोच, बरेली-लालकुआं पैसेंजर से होते-होते बची टक्कर - लालकुआं पैसेंजर

हादसे के दौरान बरेली से लालकुआं पैसेंजर ट्रेन आ रही थी, गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.

पटरी से उतरा डिब्बा.

By

Published : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया जब स्टेशन के यार्ड में खड़ा एक ट्रेन का एक डिब्बा पटरियों पर दौड़ने लगा. डिब्बा कुछ दूरी तक चलकर लाइन से नीचे उतर गया. हादसे के दौरान बरेली से लालकुआं पैसेंजर ट्रेन आ रही थी गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.

मामला लालकुआं रेलवे स्टेशन कहां है, जहां रेलवे यार्ड में ट्रेन का एक डिब्बा खड़ा था. इस दौरान तेज आंधी और बरसात से डिब्बा पटरी पर दौड़ने लगा. गनीमत रही कि डिब्बा कुछ दूरी दौड़ने के बाद लाइन से नीचे उतर गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान बरेली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन आ रही थी. अगर ट्रेन का डिब्बा लाइन से नहीं उतरता तो सामने से आ रही ट्रेन से डिब्बा टकरा सकता था और कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं हादसे के बाद में प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच मामले की जांच में लग गए हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन का डिब्बा का रिपेयर के बाद यार्ड में खडा़ किया गया था. फिलहाल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी डिब्बा को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details