उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बीजेपी वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत का बयान, मंत्री पद खाली होने से विकास कार्य ठप

प्रदेश में तीन मंत्री पद खाली होने पर बोले बीजेपी के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत ने सीएम को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सीएम से जल्द ही रिक्त पदों को भर्ती करने की बात कही.

प्रदेश में खाली हैं मंत्री के पद.

By

Published : Sep 11, 2019, 10:40 AM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में तीन मंत्री के पद खाली होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए हैं. बच्ची सिंह रावत ने कहा कि तीन मंत्री के पद खाली होने से मुख्यमंत्री पर अनावश्यक भार पड़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह क्षेत्रीय संतुलन बनाकर तीनों मंत्री पद को जल्द से जल्द भर देना चाहिएस, जिससे कि विकास की गति में तेजी आए.

यह भी पढ़ें:माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरी विशाल, जयकारों से गूंजा भारत का अंतिम गांव

मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर मंत्री के तीन पद खाली होने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बने ढाई साल से अधिक हो चुके हैं, फिर भी दो मंत्री पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद प्रदेश में तीन मंत्री पद खाली चल रहे हैं.

ऐसे में खाली मंत्रियों के विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं. मंत्रियों के पद खाली होने के चलते कई विभागों के विकास कार्य भी रुके पड़े हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्षेत्रीय संतुलन बनाकर तीनों मंत्री पदों को भरना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details