उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में डेंगू से अबतक 19 लोगों की मौत, 2487 मरीज अस्पताल में भर्ती

डेंगू के बढ़ते कहर ने शहर में अबतक 19 लोगों की जानें ले ली हैं. इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग डेंगू के आतंक को कम करने की कोशिश में लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग हुआ है.

डेंगू से हलकान हल्द्वानी.

By

Published : Oct 19, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:20 AM IST

हल्द्वानी:डेंगू की डंक से अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही डेंगू के चलते शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हो गई है. जिले में डेंगू से हुई मौत का आंकड़ा अब 19 पहुंच चुका है, जबकि डेंगू मरीजों की संख्या 2487 के आस-पास पहुंच गई हैं. बता दें कि अभी भी डेंगू के मरीजों से जिला अस्पताल भरा हुए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारी मौसम के ठंडे होने का इंतजार कर रहे हैं. उनका दावा है कि ठंड के साथ ही डेंगू का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

डेंगू से हलकान हल्द्वानी.

यह भी पढ़ें:शर्मनाक: वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन कप, 2 दिन से भटक रहे 19 राज्यों के खिलाड़ी

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हल्द्वानी में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय लोग डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर चिंतित हैं और स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए जिम्मेदार बताकर कोस रहे हैं. हालांकि नगर निगम प्रभावित इलाकों में लगातार फॉगिंग करा रहा है. ऐसे में नगर निगम के अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि नगर निगम की हर वार्ड में फॉगिंग कराई गई है. जिससे डेंगू प्रभाव को कम किया जा सके. वहीं, नालियों की सफाई भी कराई गई है.

यह भी पढ़ें:दो दिवसीय निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

वहीं, इस डेंगू के मामले पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने चिंता जताई है. उन्होंने लोगों आश्वासन दिया है कि आने वाले एक हफ्ते में डेंगू पर काबू पाया जा सकेगा. नैनीताल संसद अजय भट्ट के मुताबिक, अब डेंगू के हालात पहले जैसे भयावह नहीं है. जैसे-जैसे मौसम और ठंड होगा डेंगू का प्रभाव कम होता जाएगा. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि डेंगू पर जल्द काबू पाया जाए.

Last Updated : Oct 19, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details