उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

थाल सेवा डॉक्टर्स को खिलाएगा स्वादिष्ट भोजन, प्रशासन को भेजा प्रस्ताव - haldwani thal seva serves food to needy

हल्द्वानी की थाल सेवा ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टर्स को निशुल्क भोजन कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है. थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने कहा है कि अगर प्रशासन अनुमति देता है तो इन डॉक्टर्स को स्वादिष्ट भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

haldwani
हल्द्वानी थाल सेवा

By

Published : Apr 10, 2020, 8:57 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदो की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी की थाल सेवा लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है. टीम थाल सेवा के 40 सदस्य दिन-रात जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने से लेकर राशन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं. ऐसे में थाल सेवा टीम ने अब अस्पतालों में कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर्स को निशुल्क स्वादिष्ट भोजन खिलाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है. जिसपर जिला प्रशासन अब विचार कर रहा है.

थाल सेवा डॉक्टर्स को खिलाएगा स्वादिष्ट भोजन

थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि कोरोना संकट में टीम थाल सेवा लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं. टीम थाल सेवा द्वारा रोजाना करीब 15 सौ से अधिक भोजन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जो पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. साथी ही जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट भी दिया जा रहा है. जिससे कि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना रहे.

ये भी पढ़े:युवाओं ने लॉकडाउन में फंसे लोगों का उठाया बीड़ा, 1200 घरों तक पहुंचाई राहत सामग्री

दिनेश मानसेरा ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही थी कि सुशीला तिवारी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कोरोना संक्रामक से लड़ने वाले डाक्टर्स की भोजन संबंधित शिकायते आ रही है. जिसके बाद टीम थाल सेवा ने जिला प्रशासन के सामने प्रस्ताव रखा है कि अगर, प्रशासन अनुमति देता है तो इन डॉक्टर्स को स्वादिष्ट भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details