हल्द्वानी: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदो की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी की थाल सेवा लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है. टीम थाल सेवा के 40 सदस्य दिन-रात जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने से लेकर राशन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं. ऐसे में थाल सेवा टीम ने अब अस्पतालों में कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर्स को निशुल्क स्वादिष्ट भोजन खिलाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है. जिसपर जिला प्रशासन अब विचार कर रहा है.
थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि कोरोना संकट में टीम थाल सेवा लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं. टीम थाल सेवा द्वारा रोजाना करीब 15 सौ से अधिक भोजन पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जो पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. साथी ही जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट भी दिया जा रहा है. जिससे कि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना रहे.