उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, खौफ के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के लगातार आने से उन्हें जान का खतरा है.

हल्द्वानी में हाथियों का आतंक.

By

Published : Nov 4, 2019, 10:55 PM IST

हल्द्वानी:हल्दुचौड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी जंगल से निकाल दिनदहाड़े गांव में घुस रहे हैं और खेतों में जाकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं. इस दौरान कई हाथी ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे हैं. जिस कारण ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग से करने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

हल्द्वानी में हाथियों का आतंक.

हल्दुचौड़ के गंगापुर भानदेव नेवाड़ सहित इंदरपुर के गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथी दिनदहाड़े जंगल से निकाल रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाए जाने पर हाथी हमलावर हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है अब उन्हें अपनी जान गंवाने का डर सता रहा है.

पढ़ें:सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती

ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके गन्ना, धान सहित कई फसलों को लगातार खराब रहे हैं. हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए बनाए गए सुरक्षा दीवार भी जगह-जगह से टूट गई है, लेकिन वन विभाग इन सुरक्षा दीवारों की मरम्मत भी नहीं करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details