उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पदमपुर देवालिया गांव में हाथियों का आतंक, सोलर फेंसिंग और सुरक्षा दीवार तोड़कर मचाया कहर

पदमपुर देवालिया गांव में हाथियों का आतंक है. हाथियों का झुंड सोलर फेंसिंग और सुरक्षा दीवार तोड़कर हर रोज गांव में प्रवेश कर जा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

terror-of-elephants-in-padampur-devalia-village
पदमपुर देवालिया गांव में हाथियों का आतंक

By

Published : Sep 17, 2021, 8:24 PM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज जंगल से लगे कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक है. मोटाहल्दु के पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों ने पिछले तीन दिनों से अपना कहर बरपा रखा है. हाथियों के झुंड ने जंगल किनारे लगे सुरक्षा सोलर फेंसिंग और सुरक्षा दीवार को तोड़कर गांव में जमकर आतंक मचाया. हाथियों के झुंड ने ग्रामीण क्षेत्रों में खड़े गन्ने और धान के फसल को रौंदकर चौपट कर दिया है. ऐसे में ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को जंगल से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. यहां तक कि वन विभाग की टीम गश्त भी नहीं कर रही है. जिसके चलते शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में पहुंच जा रहा है. हाथी हर रोज ग्रामीणों पर हमला बोल रहे हैं. जिसके कारण लोग डर के साए में हैं.

पदमपुर देवालिया गांव में हाथियों का आतंक

पढ़ें-18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

पदमपुर देवालिया के ग्राम प्रधान रमेश जोशी का कहना है कि सोलर फेंसिंग को हाथियों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. सुरक्षा दीवार को भी हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया है. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में पहुंच जाता है. वे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा उनको हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा तक भी नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें-बड़ी खबर: चारधाम यात्रा को हाईकोर्ट की हरी झंडी, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा पूरा ध्यान

ग्राम प्रधान ने वन विभाग को चेतावनी दी है कि जल्द हाथियों से निजात नहीं मिली तो डीएफओ कार्यालय के आगे आत्मदाह के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details