हल्द्वानी: आईटीबीपी भर्ती में गए नानकमत्ता के सूरज सक्सेना की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद छात्र संगठन में काफी आक्रोष है. आईटीबीपी परिसर हल्दूचौड़ में शव मिलने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को लालकुआं स्थित आइटीबीपी पहुंचकर गेट पर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान छात्रों ने सूरज को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.
बता दें कि सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं मृतक सूरज को न्याय दिलाने के लिए आइटीबीपी परिसर पहुंचे. जहां छात्रों ने गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा और आईटीबीपी के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जिसके बाद कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बमुश्किल छात्र संगठनों को समझा-बुझाकर वापस भेजा.