हल्द्वानी:प्रदेश में 10 सितंबर से होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं. जिसके बाद कुमाऊं के सबसे अधिक छात्रों वाले एमबीपीजी महाविद्यालय में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. छात्र संगठन और कॉलेज प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. जैसे-जैसी छात्रसंघ चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे संभावित प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें:प्रगतिशील किसान के प्रयासों से पलायन पर लगी रोक, स्वरोजगार की जगाई अलख
बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 10 सितंबर से पहले पूरे प्रदेश में एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की घोषणा की है. जिसके बाद छात्र नेता और चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने अपने प्रचार को लेकर रफ्तार पकड़ लिया है. चुनाव के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी तेज. यह भी पढ़ें:पौड़ी: संरक्षित खेती से बदल रही गांवों की तस्वीर, किसानों के खिले चेहरे
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य बिना खंडूड़ी का कहना है कि चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इसके साथ ही लिंगदोह कमेटी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. छात्र संघ प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. अराजकता फैलाने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.