उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी, छात्र नेताओं ने घर पर किया पथराव - छात्र नेता प्रोफेसर को धमकी हल्द्वानी

हल्द्वानी में छात्र नेताओं द्वारा एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसपर प्रोफेसर ने छात्रों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Nov 29, 2020, 10:27 PM IST

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कुछ छात्र नेताओं के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि इन छात्रों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास में घुसकर पथराव किया. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए तीन छात्र नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि छात्र नेता और प्रोफेसर के बीच दो महीने से एडमिशन को लेकर कई बार वाद-विवाद के मामला भी सामने आ चुके हैं.

प्रोफेसर ने तहरीर में बताया कि शनिवार को कुछ छात्र नेता कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में बाधा डालने उनके कार्यालय में आ पहुंचे और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. इतना ही नहीं उन लोगों ने कार्यालय के फर्नीचर और कागज भी फेंक दिए. जिसके बाद रात को फिर से कुछ छात्र उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं छात्रों ने फिर से प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी दी और उनके आवास के बाहर जमकर पथराव किया.

पढ़ें-साप्ताहिक बंदी में शराब की दुकान खोलने पर कांग्रेस का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉक्टर एसएन सिद्ध और छात्र नेताओं के बीच पिछले दो महीनों से एडमिशन को लेकर गहमागहमी चल रही है. जिसके कारण प्रोफेसर ने अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिल्ली भेज दिया है. बताया जा रहा है कि छात्र नेताओं द्वारा प्रोफेसर से कॉलेज में कई बार अभद्रता भी की जा चुकी है.

वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि प्रोफेसर की तहरीर के आधार पर छात्र नेता निहित नेगी, मुकेश कूलोरा और अभिषेक गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details