उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अवैध खनन के खिलाफ एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 9 वाहनों को किया जब्त - हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

हल्द्वानी में वन प्रभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है.

illegal mining

By

Published : Feb 18, 2019, 8:26 PM IST

हल्द्वानी: वन प्रभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है. एसओजी प्रभारी चंदन अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने भारी मात्रा में अवैध खनिज सहित 9 वाहन और कई घोड़ा बुग्गियों को जब्त किया है. वहीं एसओजी की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें:उत्तराखंड में लोगों को नहीं मिल रही ठंड से निजात, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

बता दें कि जिले में गौला नदी और नंदौर नदी से लगातार अवैध खनन और अवैध शिकार की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद वन विभाग प्रशासन ने वन विभाग की एसओजी टीम को नियुक्त किया. एसओजी की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों और कई घोड़ा बुग्गियों को जब्त किया है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा बीएसएफ ट्रेनिंग संस्थान

वहीं एसओजी प्रभारी चंदन अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. छापामारी में बीते 4 दिनों के अंदर अवैध खनन के चलते 9 वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई भंडारण और घोड़ा बुग्गियों को भी कब्जे में लिया गया है.

चंदन अधिकारी का कहना है कि अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभाग कार्रवाई कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details