उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देवभूमि में दुर्गा पूजा में दिखा बांग्ला संस्कृति का रंग, वाद्य यंत्रों की थाप पर जमकर थिरके लोग - durga pooja in haldwani

हल्द्वानी के लालकुंआ में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान बंगाली वाद्य यंत्र की धुन पर लोग थिरकते नजर आए.

मां दुर्गा की पूजा.

By

Published : Oct 7, 2019, 1:11 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:21 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में जगह-जगह नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कुमाऊं के कई दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की झांकियां सजाई गई हैं. वहीं, लालकुआं में आयोजित दुर्गा पूजा में बांग्ला संस्कृति देखने को मिली. जहां कोलकाता से पहुंचे कलाकारों ने मां दुर्गा की विशेष पूजा- अर्चना की.

मां दुर्गा की पूजा.

लालकुआं स्थित पेपर मिल दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे बंगला विधि विधान से की गई. पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने बांग्ला वाद्य यंत्र की धुन पर मां भगवती की पूजा अर्चना की. जिसपर वहां मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गए.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री और 3 विधायकों समेत 22 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

बता दें कि लालकुआं में पेपर मिल में आयोजित दुर्गा पूजा पिछले कई दशकों से चली आ रही है. आयोजकों का कहना है कि शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें पश्चिम बंगाल से कलाकारों को बुलाया जाता है, जिस कारण ये पूजा विशेष महत्व रखती है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details