हल्द्वानी: प्रदेश में जगह-जगह नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कुमाऊं के कई दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की झांकियां सजाई गई हैं. वहीं, लालकुआं में आयोजित दुर्गा पूजा में बांग्ला संस्कृति देखने को मिली. जहां कोलकाता से पहुंचे कलाकारों ने मां दुर्गा की विशेष पूजा- अर्चना की.
लालकुआं स्थित पेपर मिल दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे बंगला विधि विधान से की गई. पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने बांग्ला वाद्य यंत्र की धुन पर मां भगवती की पूजा अर्चना की. जिसपर वहां मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गए.