हल्द्वानी: शुक्रवार को रामपुर रोड पर एक अनोखा मामला देखने को मिला. जहां एक बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. जब बड़ा सांप छोटे सांप को निगल रहा था तो लोगों ने सांप को भगाने की लाख कोशिश की लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और देखते ही छोटे सांप को निगल गया. वहां मौजूद लोगों ने ये सारी घटना कैमरे में कैद कर ली.
देखते ही देखते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगला, उत्तराखंड का ये Video हुआ वायरल - Snakes Fighting Capture on Camera
शुक्रवार को हरिपुर गांव के पंचायत घर के पास एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. सांप को निगलने का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
सांपों की लड़ाई देखने के लिए लगा लोगों का हुजूम.
शुक्रवार को हरिपुर गांव के पंचायत घर के पास एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. सांप को निगलने का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों सांपों की लड़ाई पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़ा सांप बारह हाथ के करीब लंबा था.
दोनों सांपों की लड़ाई और निगलने की घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया.