हल्द्वानी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. ये चुनाव प्रदेश के 30 विकासखंडों में हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुनने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं.
अपने मताधिकार का प्रयोग करती महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी मिली है. प्रथम चरण में नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और भीमताल विकासखंड में चुनाव कराए जा रहे हैं.