उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उत्तराखंड में हुआ शुभारंभ - प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

देवभूमि में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मंगलवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया. 15 फरवरी से शुरू हुई इस योजना के तहत श्रमिकों और मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन के रूप दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ

By

Published : Mar 6, 2019, 5:11 AM IST

हल्द्वानी: देवभूमि में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मंगलवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया. 15 फरवरी से शुरू हुई इस योजना के तहत श्रमिकों और मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन के रूप दिया जाएगा. प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत अब तक 6 हजार 885 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है. जिसको लेकर उप श्रमायुक्त बिपिन कुमार का कहना है कि जैसे-जैसे आवेदन आ रहे हैं लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ

बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की के तहत श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों को 60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिया जाएगा. इस योजना की आयु सीमा 20 साल से 40 साल तक की है जिसमें मजदूरों को प्रतिमाह 55 रुपये की किस्त भरनी होगी.

पढ़ें:गढ़भोज को मिड-डे-मील में शामिल करने की उठी मांग

वहीं उत्तराखंड में इस योजना में अभी तक 6 हजार 885 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है. जिसमें टिहरी जिले में 374, अल्मोड़ा में 618, पिथौरागढ़ में 272, नैनीताल में 1219, देहरादून में 1049, हरिद्वार में 930, बागेश्वर में 138, उत्तरकाशी में 185, रुद्रप्रयाग में 196, पौड़ी में 822, उधम सिंह नगर में 601, चंपावत में 216 और चमोली में 265 मजदूरों का पंजीकरण शामिल है.
वहीं इस पूरे मामले में उप श्रमायुक्त बिपिन कुमार का कहना है कि योजना के अंतर्गत मजदूरों का लगातार पंजीकरण किया जा रहा है. जैसे-जैसे आवेदन आ रहे हैं लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details