उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: ऑटो से 15 पेटी अवैध शराब बरामद, चोरी की 16 बैट्रियों के साथ दो चोर भी चढ़े हत्थे - चुनाव में शराब का प्रयोग

चुनाव को देखते हुए अवैध शराब इधर से उधर पहुंचाई जा रही है. हल्द्वानी पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस का अनुमान है कि अवैध शराब से चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही होगी. ऑटो से बरामद अवैध शराब को सीज कर दिया गया है. वहीं, लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है.

Haldwani Liquor Smuggling News
हल्द्वानी शराब समाचार

By

Published : Jan 26, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 3:19 PM IST

हल्द्वानी:शहर की पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक ऑटो से 15 पेटी देसी और अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार ऑटो चालक पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने बताया कि उसका नाम अम्मार शमशाद अली है. वो बनभूलपुरा का रहने वाला है. शराब को किसी दुकान से खरीद कर ले जाया जा रहा था.

थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि संभवत शराब को चुनाव के दौरान प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था. चालक द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. चालक से पूछताछ की जा रही है कि शराब किस व्यक्ति के द्वारा मंगायी गयी थी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान होना है. कई प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन के लिए शराब बांट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लालकुआं में 3 गैलन कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

16 बैटरी के दो गिरफ्तार: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के किनारे लगाए गए सरकारी सोलर लाइट पैनल से बैट्ररी चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 16 बैट्ररी बरामद की है. बरामद किए गए बैटरी की कीमत करीब ढाई लाख से ऊपर की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के औजार और एक साइकिल भी बरामद की है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details