हल्द्वानी: इन दिनों कोरोना के कहर से पूरा देश जंग लड़ रहा है. लोगों के लिए कोरोना एक बढ़ा संकट बना हुआ है. कहीं कोई कोरोना से बचने के लिए नए नुक्खे सुझा रहा है तो कहीं लोग ईश्वर से इस महामारी से बचने की प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में अपनी स्वर्गीय माता सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट की याद में उनकी मासूम बच्ची स्नेहा बिष्ट ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 5100 सौ रुपये जमा कराए.
नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये - pm-relief-fund
कोरोना संकट महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर से सरकार की मदद कर रहा है. ऐसे में आज एक सात वर्षीय स्नेहा ने अपनी स्वर्गीय मां सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट की याद में पीएम राहत कोष में 5100 रुपये का चेक बीजेपी के जिलाध्यक्ष को सौंपा है.
यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गेहूं खरीद पर हुई सुनवाई
कोरोना संकट महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर से सरकार की मदद कर रहा है और सरकार भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं है. ऐसे में नैनीताल जनपद के लालकुआं की रहने वाली सात वर्षीय मासूम स्नेहा बिष्ट ने अपनी स्वर्गीय माता सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट की याद में पीएम राहत कोष में 5100 रुपये का चेक बीजेपी के जिलाध्यक्ष को सौंपा है. मासूम स्नेहा का कहना है कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को आगे आना चाहिए. सरकार को हर किसी को अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए. जिससे इस कोरोना महामारी से समय रहते निपटा जा सके.