हल्द्वानी: आरटीआई के जरिए नैनीताल स्थित चिड़ियाघर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. चिड़ियाघर में कुल 32,52,833 पर्यटकों ने भ्रमण किया है. जिससे जू प्रशासन को टिकट शुल्क से अब तक 12,13,14,300 रुपए की आमदनी हुई है. साथ ही उत्तराखंड बनने के बाद से अभी तक चिड़ियाघर में 232 वन्य जीवों की मौत भी हो चुकी है.
हल्द्वानी के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया के आरटीआई से खुलासा हुआ कि नैनीताल स्थित चिड़ियाघर प्रशासन 32,52,833 पर्यटकों से 12,13,14,300 रुपये की कमाई की है. साथ ही उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक सरकार ने चिड़ियाघर के रखरखाव के लिए जू प्रशासन को 5,83,64,200 रुपये भी दिए हैं.