उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, नैनीताल चिड़ियाघर में अबतक 232 वन्य जीवों की मौत - haldwani

नैनीताल स्थित चिड़ियाघर में आरटीआई के जरिए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जू प्रशासन ने टिकट शुल्क के नाम पर अब तक 12,13,14,300 रुपए की कमाई की है.

नैनीताल चिड़ियाघर.

By

Published : May 5, 2019, 6:14 PM IST

हल्द्वानी: आरटीआई के जरिए नैनीताल स्थित चिड़ियाघर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. चिड़ियाघर में कुल 32,52,833 पर्यटकों ने भ्रमण किया है. जिससे जू प्रशासन को टिकट शुल्क से अब तक 12,13,14,300 रुपए की आमदनी हुई है. साथ ही उत्तराखंड बनने के बाद से अभी तक चिड़ियाघर में 232 वन्य जीवों की मौत भी हो चुकी है.

नैनीताल चिड़ियाघर.

हल्द्वानी के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया के आरटीआई से खुलासा हुआ कि नैनीताल स्थित चिड़ियाघर प्रशासन 32,52,833 पर्यटकों से 12,13,14,300 रुपये की कमाई की है. साथ ही उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक सरकार ने चिड़ियाघर के रखरखाव के लिए जू प्रशासन को 5,83,64,200 रुपये भी दिए हैं.

पढ़ें:विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार

गौरतलब है कि नैनीताल का चिड़ियाघर देश के चुनिंदा चिड़ियाघर में जाना जाता है. साइबेरियन टाइगर, स्नो लेपर्ड, रेड पांडा, मारखोर, बाघ, गुलदार, हिमालयन काला भालू सहित कई तरह के वन्य जीव है जिसे देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details