हल्द्वानी:लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के पचखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कार सवारों को निकाला. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:30 बजे हल्द्वानी से लालकुआं को जा रही कार सामने से आ रही कार से भिड़ गई. कारों की भिड़ंत से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया.