उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हाईवे पर तेज रफ्तार कारों की भिड़ंत, उड़े परखच्चे - road accident in Haldwani

सोमवार देर रात 11:30 बजे हल्द्वानी से लालकुआं को जा रही कार की दूसरे कार से भिड़ंत हो गई. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए.

road-accident-in-haldwani
हाई-वे पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Dec 10, 2019, 2:42 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के पचखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कार सवारों को निकाला. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:30 बजे हल्द्वानी से लालकुआं को जा रही कार सामने से आ रही कार से भिड़ गई. कारों की भिड़ंत से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया.

कारों की भिड़ंत.

पढ़ें-श्राइन बोर्ड पर आमने-सामने बदरीनाथ और केदारनाथ विधायक

इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए. जिसमें एक घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में घायल होने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के हैं, जो बेरीपड़ाव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details