उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल लोकसभा चुनाव मतगणना के लिए 400 कर्मचारी किए गए तैनात, मोबाइल एप देगा पल-पल की जानकारी

नैनीताल जिले में 6  और उधम सिंह नगर में 9 विधानसभा सीटें हैं. नैनीताल जिले की मतगणना हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज और उधम सिंह नगर की मतगणना रुद्रपुर में होनी है. जिसके बाद दोनों जिलों की विधानभाओं के परिणाम 23 मई की रात तक आ जाएंगे. हालांकि परिणामों की घोषणा रुद्रपुर से ही की जाएगी.

नैनीताल लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां शुरू.

By

Published : May 18, 2019, 5:43 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी राजनितिक दलों और आम जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में 15 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से नैनीताल जिले में 6 और उधम सिंह नगर में 9 विधानसभा सीटें हैं. नैनीताल जिले की मतगणना हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज और उधम सिंह नगर की मतगणना रुद्रपुर में होनी है. जिसके बाद दोनों जिलों की विधानभाओं के परिणाम 23 मई की रात तक आ जाएंगे. हालांकि परिणामों की घोषणा रुद्रपुर से ही की जाएगी.

जानकारी देते जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन.

आपको बता दें कि प्रत्येक विधानसभा के अनुसार 5-5 ईवीएम मशीन और वीवीपैट के रेंडमली का मिलान किया जाएगा. एक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में तीन कर्मियों की तैनाती रहेगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना ड्यूटी के लिए 400 मतगणना कर्मचारियों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. साथ ही बताया कि मैन्युअल और बैलट पेपर की मतगणना रुद्रपुर में होनी है.

और मतगणना का परिणाम जानने के लिए मोबाइल ऐप जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से लोग मतगणना का परिणाम देख सकेंगे.
वहीं जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मतगणना 23 मई की सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details