उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश, उफान पर नदी, नाले, प्रशासन अलर्ट

जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी, नालें उफान पर बह रहे हैं. साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

Breaking News

By

Published : Jun 24, 2019, 9:46 PM IST

हल्द्वानी: जिले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार देर शाम से बारिश जारी है. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं. साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

हल्द्वानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश और प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तंत्र को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़:उत्तराखंड में सभी फसलों का मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, परंपरागत फसलों से मिलेगा फायदा

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर होने वाले लैंडस्लाइड को देखते हुए 37 स्थान चिन्हित किए गए हैं. और लैंडस्लाइड होने पर तुरंत रास्ता खोले जाने के लिए जेसीबी सहित सरकारी तंत्र को लगाया गया है.

साथ ही बताया कि जिला प्रशासन ने आम जनता को बरसात के दौरान नदियां के किनारे ना जाने के निर्देश दिए हैं. राहगीरों को चेतावनी दी है कि सड़क के रपटों पर पानी का बहाव तेज होने पर रपटे पार न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details