उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे प्रकाशक, मनमाने दामों पर बेच रहे ओपन यूनिवर्सिटी के क्वेश्चन बैंक - Uttarakhand Open University News

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपना स्टडी मटेरियल खुद ही तैयार करता है. यूनिवर्सिटी का बाहर बिक रही किताबों से कोई लेना-देना भी नहीं है. ऐसे में स्टडी मैटेरियल बाहर के प्रकाशन द्वारा तैयार किया जाना कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है.

question-bank-of-open-university-being-sold-openly
खुलेआम बिक रहे ओपन यूनिवर्सिटी के क्वेश्चन बैंक

By

Published : Jan 18, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 5:08 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नाम का इस्तेमाल कर छात्रों को खुलेआम क्वेश्चन बैंक बेची जा रही है. इस मामले पर ओपन यूनिवर्सिटी के तरफ से जानकारी मिलने के बाद देहरादून और हल्द्वानी की कई किताबों की दुकानों पर छापेमारी की गई. जिनमें बड़ी संख्या में बैंक मिलने का खुलासा हुआ. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने निजी प्रकाशन को चेतावनी नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

pithoragarh-jc-pant-doing-roof-top-gardening
गौरतलब है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपना स्टडी मटेरियल खुद ही तैयार करता है. यूनिवर्सिटी का बाहर बिक रही किताबों से कोई लेना-देना भी नहीं है. विश्वविद्यालय कुलपति ओपीएस नेगी के मुताबिक ओपन यूनिवर्सिटी की क्वेश्चन बैंक बाजार में बिकने का मामला सामने आया है. जिसे देखते हुए निजी प्रकाशन पर कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने कहा अगर मामले में प्रकाशन का संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, लापता जवान की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रमों में करीब 68,000 छात्र पंजीकृत हैं. पूरे राज्य में 90 सेंटर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक विश्वविद्यालय का स्टडी मैटेरियल बाहर के प्रकाशन द्वारा तैयार किया जाना कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है. ऐसे में अगर कोई भी प्राइवेट प्रकाशन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details