अल्मोड़ा/हल्द्वानी: नये साल में अस्पतालों में महंगे हुए इलाज का प्रदेश में व्यापक तौर पर विरोध हो रहा है. आम जनता और विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ जोरदार आवाज उठा रहे हैं. प्रदेश के हर जिले से विरोध और प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. जहां अल्मोड़ा में जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए पुतला फूंका. वहीं, हल्द्वानी के बुध पार्क में भाकपा माले और स्थानीय लोगों ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंहगी हुई स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर प्रदेश में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन नये साल पर जनता को 'महंगा' तोहफा
नये साल में राज्य सरकार ने अस्पतालों में इलाज महंगा किया तो केंद्र सरकार ने भी रेल के किराये में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ दी. महंगाई के विरोध में अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. चौघानपाटा चौक पर एकत्रित होकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.
पढ़ें-नवजातों को 'निगलता' अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 100
कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला
कांग्रेस कार्यकताओं ने कहा सरकार ने नये साल पर जनता को महंगाई का तोहफा दिया है. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि नए साल में सरकार की नीतियों के कारण जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम लोगों को दैनिक जरुरतों की चीजें खरीदने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड के अस्पतालों में इलाज महंगा, देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट
हल्द्वानी में भी हुआ विरोध
हल्द्वानी में भी महंगी हुई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिला. यहां भाकपा माले के कर्ताओं ने स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार से बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. भाकपा के कार्यकर्ताओं ने कहा पहले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बदहाल है बावजूद इसके सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बजाय इलाज को और महंगा बना रही है. जिससे आमजन बेहाल है.