उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा - bihar cm nitish kumar

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगभग डेढ़ सौ बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का पुतला जलाया.

नीतीश कुमार के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jun 20, 2019, 5:54 PM IST

हल्द्वानी: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगभग डेढ़ सौ बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का पुतला जलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने नीतीश कुमार और डॉ. हर्षवर्धन से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा.

नीतीश कुमार के खिलाफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन.

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि बिहार में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार दोनों सोयी हुई है. सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार मौतों का आंकड़ा में बढ़ता जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों तमाशा देख रही है.

पढ़ें:देहरादून में परिवहन विभाग और पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान

कांग्रेसियों ने कहा किबीमारी से हो रहे बच्चों की मौत को लापरवाही से हुई हत्या है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री में जरा भी नैतिकता है तो उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. जिससे कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details