उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में बिजली चोरी के 3032 मामले दर्ज, विभाग ने वसूला करोड़ों का जुर्माना - बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई

हल्द्वानी विद्युत विभाग डिवीजन ने बिजली चोरी के खिलाफ पिछले दो सालों में 3032 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 1 करोड़ 42 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.

बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई.

By

Published : Nov 6, 2019, 5:14 PM IST

हल्द्वानी:बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग लगातार अभियान चलाए हुए है. साथ ही लगातार छापेमारी भी कर रहा है. इसी क्रम में हल्द्वानी विद्युत विभाग डिवीजन ने पिछले दो सालों में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3032 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 1 करोड़ 42 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा विजिलेंस की टीम के साथ विभागीय कार्रवाई की जाती है. विद्युत चोरी रोकने के लिए अधिशासी अभियंता की निगरानी में लगातार टीम कार्रवाई करती है. साथ ही कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा गिरी का कार्यक्रम भी चल रहा है.

बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई.

पढ़ें:मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं पहाड़वासी, कैसे सफल होगी 'आवा अपणू घौर' मुहिम?

अमित कुमार ने कहा कि जुर्माने की राशि नहीं देने के की स्थिति में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया जाता है. विद्युत अधिनियम के तहत न्यायालय द्वारा आरोपी को 3 साल की सजा प्रावधान है.

1 अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक बिजली चोरी
विजिलेंस द्वारा 342 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए हैं. जबकि, विभागीय डिवीजन द्वारा 900 मामले पकड़े गए हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 13 लाख 39 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं, 1 अप्रैल 2019 से सितंबर 2019 तक विजिलेंस द्वारा 191 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि, विभागीय डिवीजन द्वारा 1599 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 52 लाख 42 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details