उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नेताओं के दल बदल के बाद बदले सियासी समीकरण, कहीं टिकट कटने तो कहीं हार का सता रहा डर

उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति के बाद कई सीटों पर चुनावी समीकरण बदलते जा रहे हैं. हालांकि, कौन सा प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा यह आलाकमान ही तय करेगा, मगर दल बदल के बाद बदले समीकरणों से आने वाला चुनाव दिलचस्प हो गया है.

political-equation-changed-after-defection-in-uttarakhand
दल बदल के बाद बदले सियासी समीकरण

By

Published : Nov 17, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:02 PM IST

हल्द्वानी: देवभूमि में चुनावी दंगल की शुरुआत हो चुकी है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी जताने में जुटे हुए हैं. राजनीतिक दलों में अभी भी दल-बदल का खेल जारी है. हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी या बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेता पिछले 5 सालों से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. जिसके कारण अन्य प्रत्याशियों में नाराजगी भी देखी जा रही है. जिसका असर विधानसभा चुनाव के परिणामों पर पड़ना लाजिमी है.

राजनीति शह और मात का खेल है. इस खेल में जो खिलाड़ी जितना माहिर होगा परिणाम उतना ही बेहतर मिलता है. आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भी उत्तराखंड में शह और मात का खेल होना तय है. पिछले दिनों जब कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए तो पिछले 5 सालों से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से तैयारी करने वाले प्रत्याशियों में काफी नाराजगी देखी गई. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरिता आर्य ने इस पर नाराजगी जताई.

नेताओं के दल बदल के बाद बदले सियासी समीकरण

पढ़ें-'आप' ने कर्नल अजय कोठियाल को बनाया उत्तराखंड का सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया एलान

उनके मुताबिक वे कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं से नाराज नहीं हैं लेकिन आलाकमान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी कार्यकर्ता पिछले 5 सालों से अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. उनकी जगह किसी और को टिकट देने पर विचार किया जाना चाहिए.

पढ़ें-जिस पार्टी ने यहां हासिल की जीत, राज्य में बनी उसी की सरकार, 70 सालों से 'जादू' बरकरार

सरिता आर्य 2012 से 2017 तक नैनीताल विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. पिछली बार पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य ने बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़कर कांग्रेस की सरिता आर्य को चुनाव हराया था. इस बार संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद सरिता आर्य को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

यही हाल नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा सीट का भी है. यहां से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा बीजेपी में शामिल हुए हैं. लिहाजा, बीजेपी कार्यकर्ता इस बात से खासे नाराज थे. भीमताल से पूर्व विधायक गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक, बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि पहले से तैयारी कर रहे हैं. सीनियर पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाना चाहिए. किसी को भी पार्टी में टिकट देने की शर्त पर नहीं लिया जाना चाहिए. उनके मुताबिक, उन्होंने आलाकमान के आगे इस बात को रखा है कि विधानसभा सीट से उम्मीदवार तय करने के लिए सर्वे किया जाना चाहिए. जो प्रत्याशी सर्वे में आगे आता है उस को टिकट दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति के बाद कई सीटों पर चुनावी समीकरण बदलते जा रहे हैं. हालांकि, कौन सा प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा यह आलाकमान ही तय करेगा. मगर दल बदल के बाद बदले समीकरणों से आने वाला चुनाव दिलचस्प हो गया है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details