उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड: एलआईयू में 22 कॉन्स्टेबल, 4 उप निरीक्षक समेत 2 निरीक्षक के तबादले -  उप निरीक्षक व निरीक्षकों के तबादले

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड अभिसूचना व सुरक्षा मुख्यालय ने अभिसूचना विभाग में तैनात 22 कांस्टेबल सहित 4 उप निरीक्षक व 2 निरीक्षकों तबादले किए हैं.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/01-February-2019/2336105_121_629a8514-7ce6-4550-b29f-4b61463c4f66.png

By

Published : Feb 1, 2019, 10:06 AM IST

देहरादून: प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अभिसूचना विभाग में तैनात प्रदेशभर के अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसमें निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड अभिसूचना व सुरक्षा मुख्यालय ने अभिसूचना विभाग में तैनात 22 कांस्टेबल सहित 4 उप निरीक्षक व 2 निरीक्षकों तबादले किए हैं.

पढ़ें- स्टाफ की कमी से जूझ रहा दून मेडिकल कॉलेज, मरीजों को रही परेशानी

ये पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर

  • उप निरीक्षक मही प्रकाश सिंह- एलआईयू देहरादून से LIU हरिद्वार.
  • उप निरीक्षक किशन सिंह- एलआईयू हरिद्वार से एएसआई रुड़की.
  • उप निरीक्षक अर्जुन सिंह- अभिसूचना मुख्यालय देहरादून से एलआईयू देहरादून.
  • उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता- एएसआईओ रुड़की से एलआईयू उधम सिंह नगर.
  • निरीक्षक सुंदर सिंह घनघोरिया- राज भवन सुरक्षा देहरादून से एसआईओ चंपावत नई तैनाती
  • निरीक्षक नीलम पालीवाल- एलआईयू हरिद्वार-2 से राजभवन सुरक्षा देहरादून.

22 LIU कांस्टेबल भी इधर से उधर

  • आरक्षी योगिता जोशी- LIU पिथौरागढ़ से पुलिस अधीक्षक क्षेत्र हरिद्वार.
  • कॉन्स्टेबल जानकी पांगती- LIU बागेश्वर से एलआईयू पिथौरागढ़.
  • कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह बिष्ट- एलआईयू रुद्रप्रयाग से एलआईयू पौड़ी.
  • कॉन्स्टेबल सोहनलाल- एलआईयू रुद्रप्रयाग से LIU पौड़ी में तैनाती.
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी जगदीश चंद्र पुनेठा- एलआईयू पिथौरागढ़ से एलआईयू नैनीताल.
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी दयाल सिंह- एलआईयू नैनीताल से एलआईयू पिथौरागढ़.
  • महिला हे्ड कॉन्स्टेबल विशेष रानी कलावती- एलआईयू नैनीताल से एलआईयू अल्मोड़ा में तैनाती.
  • कॉन्स्टेबल हरि सिंह बिष्ट- एलआईयू नैनीताल से एसआईओ रुद्रपुर.
  • कॉन्स्टेबल सुनीता गोरा- एलआईयू नैनीताल से एलआईयू बागेश्वर.
  • कॉन्स्टेबल सारनाथ- एलआईयू पौड़ी से एलआईयू हरिद्वार.
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी देवी सिंह वल्दिया- एलआईयू उधम सिंह नगर से एलआईयू नैनीताल.
  • कॉन्स्टेबल राकेश कुमार- एएसआईओ गैरसैंण से एलआईयू उत्तरकाशी.
  • कॉन्स्टेबल संजय सिंह- पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से एलआईयू रुद्रप्रयाग.
  • कांस्टेबल मनोज कुमार चौधरी- एसआईओ डाकपत्थर से एलआईयू चमोली.
  • कॉन्स्टेबल संदीप जयाडा- एएसआई हर्षिल से एलआईयू उत्तरकाशी.
  • कॉन्स्टेबल राजेश कुमार शाह- एएसआई नीलम से एलआईयू उत्तरकाशी
  • कांस्टेबल विनोद कुमार- एएसआईओ बड़कोट से एएसआईओ हर्षिल.
  • कॉस्टेबल योगेश कुमार शाह- मंडलाअधिकारी उत्तरकाशी से एएसआईओ से नीलंग
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी प्रेम प्रकाश टम्टा- एएसआईओ डीडीहाट से एलआईयू पिथौरागढ़.
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी अनिल ढंक- एसआईओ से एसआईओ रुद्रपुर.
  • हेड कॉन्स्टेबल विशेष श्रेणी रमेश राम आर्य- एसआईयू रुद्रपुर से एएसआईओ रौसाल.
  • कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह- एसआईओ बनबसा से एलआईयू बागेश्वर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details