उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

LOCKDOWN उल्लंघन: कुमाऊं में पुलिस ने 7,750 वाहनों का काटा चालान

जिले में जारी लॉकडाउन के उल्लंघन में पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमते वाहनों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 7,750 वाहनों का चालान काटा है.

haldwani news
पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान.

By

Published : Apr 22, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:27 PM IST

हल्द्वानी: जिले में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखते हैं. लोग बिना किसी काम के घर से निकलकर वाहनों से इधर-उधर घूमते नजर आए. इसपर पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान काटा और वाहन सीज की कार्रवाई भी की. पुलिस ने राजस्व भी वसूला है.

पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कुमाऊं मंडल की पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट के तहत 7,750 वाहनों का चालान किया है. 1,600 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है. 43 लाख 82 हजार का जुर्माना भी वसूला है. कुमाऊं मंडल के जिलों की पुलिस ने अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें:इतिहास में पहली बार बिना श्रद्धालुओं के खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, जानें कैसी हैं तैयारियां

डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसी को बिना अनुमति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस, एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. पुलिस को निर्देशित किया गया है कि बिना आवश्यकता के अगर कोई भी वाहन सड़कों पर चलते हुए पाए जाते हैं, तो उनको सीज कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details