उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: गहरी खाई में गिरी पिकअप, 3 की मौत, 13 घायल - 3 killed in pickup accident

हैड़ाखान के रौसिला के पास यात्रियों से भरी पिकअप खाई में गिर गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं.

गहरी खाई में गिरी पिकअप

By

Published : Oct 19, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:59 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को नैनीताल जिले के हैड़ाखान के रौसिला के पास यात्रियों से भरी पिकअप खाई में गिर गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रामलीला देखने जा रहे थे. तभी पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट नीचे खाई में गिर गई. गनीमत ये रही कि पिकअप एक पेड़ से अटक गई नहीं तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी.

गहरी खाई में गिरी पिकअप

पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां दो और लोगों की मौत हो गई. 13 घायलों का इलाज अभी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी विवेक राय सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन को घायलों के उचित इलाज करने का निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details