हल्द्वानी: मरीजों को सीटी स्कैन की सेवा लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जल्द ही हल्द्वानी के मरीजों को ये सुविधा जिला अस्पताल में मिल जाएगी. पहले उन्हें सीटी स्कैन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल या हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था. जिला अस्पताल के कर्मचारियों को सीटी स्कैन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग खत्म होते ही मरीजों को यह सुविधा भी मिलने लगेगी.
पढ़ें: भारत वाटिका में विभिन्न राज्यों के राज्य वृक्षों को किया जा रहा संरक्षित
मरीजों को जल्द मिलेगी जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा
हल्द्वानी के मरीजों को जल्द सीटी स्कैन की सुविधा जिला अस्पताल में मिलने लगेगी. इससे पहले उन्हें सीटी स्कैन कराने के लिए प्राइवेट या फिर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल जाना पड़ता था.
जिला अस्पताल में मरीजो को मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस सामंत ने बताया कि मौजूदा समय में अस्पताल के कर्मचारियों को कंपनी की टीम द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग खत्म होते ही दो सप्ताह के भीतर सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. अब तक अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा ना होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पताल या फिर हल्द्वानी मेडिकल कालेज सुशीला तिवारी अस्पताल का रुख करना पड़ता था.