उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विभागीय लापरवाही स्कूली बच्चों पर पड़ रही भारी, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन - sdm vivek rai

हल्द्वानी के बेरीपड़ाव क्षेत्र में हिम्मतपुर चमवाल जूनियर हाई स्कूल और हाई स्कूल का विलय होने के बावजूद शिक्षा विभाग लापरवाही कर रहा है. जिसके चलते अभिभावकों ने आज शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 18, 2019, 5:54 PM IST

हल्द्वानी: बेरीपड़ाव क्षेत्र में स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि बेरीपड़ाव क्षेत्र में हिम्मतपुर चमवाल जूनियर हाई स्कूल का हाई स्कूल में विलय हो गया है. जबकि, दोनों स्कूल के प्रधानाचार्य अलग हैं. ऐसे में बच्चों और अभिभावक पेशोपेश में है कि आखिर स्कूल की कमान किसके हाथों है. वहीं, अभिभावकों को एसडीएम ने दस दिन में मामले के निस्तारीकरण का आश्वासन दिया है.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन.

बता दें कि जूनियर और हाईस्कूल के विलय होने के बावजूद जूनियर के प्रधानाचार्य ने अपना चार्ज हाई स्कूल के प्रधानाचार्य को नहीं दिया. बल्कि, जूनियर के प्रधानाचार्य मेडिकल लीव पर चले गए हैं. जिससे परेशान होकर दोनों स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ें:सामान की कीमत को लेकर भिड़े दुकानदार और पर्यटक, जमकर की मारपीट

अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब बच्चों और अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. बच्चों को न तो ड्रेस मिल रही है, न ही किताबें और न ही मिड-डे मील दिया जा रहा है. जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों की मांग है कि जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाए.

वहीं, मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले की संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही एक स्कूल एक प्रधानाध्यापक की मांग को 10 दिन के अंदर पूरा करते हुए स्कूल में शैक्षणिक वातावरण बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details