हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक लग्जरी वाहन से 55 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
55 पेटी शराब के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार, पहाड़ों पर करता था सप्लाई - हरियाणा ब्रांड की शराब
काठगोदाम पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक लग्जरी वाहन से 55 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की. जिसकी कीमत दो लाख रुपये है.
बता दें कि, थाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के तहत खेड़ा चौराहे के पास एक लग्जरी वाहन को रोकने की कोशिश की. इस पर वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा. जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे काठगोदाम थाने के पास से धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने वाहन से 55 पेटी शराब बरामद की.
पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वो शराब को हरियाणा से ला रहा था और उसको पहाड़ के ओखल कांडा में सप्लाई करनी थी. पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील है जो हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली नंबर के वाहन से शराब सप्लाई कर रहा था.