हल्द्वानी:शहर की जेल में कैदियों से सीधी मुलाकात बंद हो गई है. कोविड 19 की तीसरी लहर और बढ़ते ओमीक्रोन के खतरे के बीच उत्तराखंड शासन ने प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों से अब सीधी मुलाकात बंद करने के आदेश जारी किए हैं. शासन के निर्देश के बाद हल्द्वानी जेल प्रशासन ने अब कैदियों के परिजनों से सीधी मुलाकात को तत्काल बंद कर दिया है.
कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के बंदियों के परिजन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुलाकात कर सकेंगे. अग्रिम आदेशों तक इसी तरह की व्यवस्था चलेगी.
ये भी पढ़ें: आज 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे CM धामी, सरकार की उपलब्धियों की देंगे जानकारी
हल्द्वानी उप कारागार के जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि शासन और जेल आईजी के निर्देश के बाद जेल में बंदियों से सीधी मुलाकात अब बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन ने ये निर्णय लिया है. जेल आईजी के आदेश पर बंदियों से मुलाकात करने वाले घर बैठे ही पंजीकरण के साथ-साथ एप डाउनलोड कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वर्चुअी मुलाकात कर सकेंगे.