हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. शुक्रवार दोपहर बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बरसात के चलते जहां शहर की नालियां जगह-जगह चोक हो गई. सड़कों पर पानी यहां वहां बहने लगे, जिसके कारण आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ शुक्रवार को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में जमकर बरसात हुई और ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते नालियां चोक हो गई है. बहते पानी के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर में जलभाराव के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.