हल्द्वानी: नगर में मॉब लिंचिंग के विरोध में शनिवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. इस दौरान मॉब लिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने और झारखंड निवासी तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. जिससे हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग आधे घंटे तक बाधित रहा. पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने, सरकारी काम में बांधा पहुंचाने और बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद से पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, झारखंड के तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने और देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर जाम लगाया. जिसके चलते आधे घंटे से अधिक समय तक हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग बाधित रहा. जिसमें राहगीरों सहित मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही आधे घंटे तक शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी रही.