हल्द्वानीः बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश बंसल ने कुमाऊं बीजेपी संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बैठक लेते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया. इस दौरान नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अजय भट्ट की फोटो और नेम प्लेट नहीं हटाई गई है, इस तरह के न्यूज़ को फैलाने में किसी का षडयंत्र है.
अजय भट्ट की नेम प्लेट हटाने मामले पर नरेश बंसल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रचा जा रहा षडयंत्र
नरेश बंसल ने कहा कि नैनीताल सीट पर हरीश रावत का अजय भट्ट से कोई मुकाबला नहीं है. हरीश रावत कई बार हार चुके हैं और इस बार फिर हारेंगे.
बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए हैं और बीजेपी कार्यकर्ता साल के 365 दिन पार्टी के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि नैनीताल सीट पर हरीश रावत का अजय भट्ट से कोई मुकाबला नहीं है. हरीश रावत कई बार हार चुके हैं और इस बार फिर हारेंगे.
उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अजय भट्ट के फोटो और नेम प्लेट हटाने के मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी कोई भी फोटो और नेम प्लेट नहीं हटाई गई है. इस तरह की तुच्छ मानसिकता कोई नहीं कर सकता. इस तरह की न्यूज़ को फलाने में किसी की षडयंत्र है.