हल्द्वानी:बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का जाना पार्टी और देश के लिए भारी क्षति है. उन्होंने बताया कि अरुण जेटली का उत्तराखंड से काफी लगाव रहा है. वह कई बार नैनीताल आए थे. अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल के.के पॉल उनके रिश्तेदार थे.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक. यह भी पढ़ें:सूबे में पर्यावरण एवं जल संरक्षण निदेशालय का गठन, जलवायु परिवर्तन को लेकर होगा शोध
अजय भट्ट ने कहा कि अरुण जेटली के निधन से देश को काफी क्षति हुई है. अरुण जेटली देश की महान हस्तियों में जाने जाते थे. वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने कई बड़े काम किए हैं.
यह भी पढ़ें:बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'
उन्होंने कहा कि जेटली ने विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कि अरुण जेटली की ही देन जीएसटी है, जिन्होंने देश के लिए एक देश और एक रेट बनाया. अजय भट्ट ने कहा कि अरुण जेटली के साथ उन्हें कई बार काम करने का अवसर प्राप्त हुआ. जेटली बताते थे कि उत्तराखंड में नैनीताल सबसे प्रिय है.