हल्द्वानी: शहर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. घटना मुखानी थानाक्षेत्र की है. यहां एक युवक के सिर पर धारदार हत्या से मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी में अपराधी प्रवृत्ति के युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - हल्द्वानी अपराध समाचार
हल्द्वानी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपराधी प्रवृत्ति का था. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
युवक की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. युवक की शिनाख्त 34 वर्षीय कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुणाल नाम का ये युवक अपराधी प्रवृत्ति का था. बताया जा रहा कि युवक के ऊपर 307 का मुकदमा भी दर्ज था.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों का जानलेवा हमला, दो जवान घायल
मुखानी थानाक्षेत्र के लालडाट के पास एक खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस और पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो युवक के सर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करना पाया गया. युवक की शिनाख्त कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा निवासी संजय कॉलोनी बिठौरिया के रूप में हुई है. पूरे मामले में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्या किन कारणों से हुई है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.