उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी: डेंगू से निपटने को तैयार नगर निगम, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

हल्द्वानी नगर निगम के लिए अब डेंगू भी एक चुनौती बन गया है. बरसात के सीजन में डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसे लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

haldwani news
डेंगू से निपटने को तैयार नगर निगम

By

Published : Jul 15, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:13 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के बीच हल्द्वानी नगर निगम के लिए अब डेंगू भी एक चुनौती बन गया है. बरसात के सीजन में डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम ड्रोन की मदद से एयर विंग से लोगों के छतों पर रखे पानी की टंकी के अलावा पानी इकट्ठा होने वाले जगहों की निगरानी कर रहा है. साथ ही फॉगिंग और छिड़काव का काम भी शुरू कर दिया है. जिससे कि समय रहते डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके.

डेंगू से निपटने को तैयार नगर निगम.

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ ही डेंगू के फैलने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहली बार ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर की निगरानी की जा रही है. जिससे लोगों के छतों पर पानी इकट्ठा न हो सके. इसके अलावा शहर में जहां-जहां खुले स्थानों पर पानी इकट्ठा होगा, उसकी भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इससे लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भेजकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत 2 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने बताया कि पहले चरण में शहर के सभी इलाकों में फॉगिंग के अलावा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिससे डेंगू से समय रहते नियंत्रण पाया जा सके. मेयर ने यह भी बताया कि मलेरिया विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के लिए छिड़काव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की जा रही है. जिससे शहर में गंदगी इकट्ठा न हो सके.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details