हल्द्वानी: कोरोना महामारी के बीच हल्द्वानी नगर निगम के लिए अब डेंगू भी एक चुनौती बन गया है. बरसात के सीजन में डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम ड्रोन की मदद से एयर विंग से लोगों के छतों पर रखे पानी की टंकी के अलावा पानी इकट्ठा होने वाले जगहों की निगरानी कर रहा है. साथ ही फॉगिंग और छिड़काव का काम भी शुरू कर दिया है. जिससे कि समय रहते डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके.
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ ही डेंगू के फैलने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहली बार ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर की निगरानी की जा रही है. जिससे लोगों के छतों पर पानी इकट्ठा न हो सके. इसके अलावा शहर में जहां-जहां खुले स्थानों पर पानी इकट्ठा होगा, उसकी भी ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इससे लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भेजकर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.