हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी महंत नाथ गोस्वामी ने बताया कि आरोपी वसीम घटना के बाद से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:PWD दफ्तर में बीजेपी विधायक ने शुरू किया धरना, पुल नहीं बनने से हैं नाराज
जानकारी के मुताबिक आरोपी अकसर बच्ची को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाता था और उसके साथ रेप किया करता था. इतना ही नहीं बच्ची को धमकी भी देता था कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देगा.
इसी बीच एक दिन बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई और परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. परिजनों ने जब बच्ची से पूछा तो उनसे पूरी घटना माता-पिता को बताई.
पढ़ें:आय से अधिक संपत्ति मामला: आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन को 7 साल की सजा
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.