हल्द्वानी: मानसून सीजन में आपदाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन इन दिनों तैयारियों में जुटा है. जिसके चलते बुधवार को जिला प्रशासन के आदेश पर फायर ब्रिगेड ,एंबुलेंस, जेसीबी और आपदा प्रबंधन की टीमों ने नगर के कई स्थानों में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान बचाव दलों को शहर के अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया. जहां टीमों ने रेस्क्यू और बचाव का मॉक ड्रिल किया. जिसका उद्देश्य आपदा के दौरान बचाव दल को मौके पर पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी लेना था. ताकि आपदा के दौरान बचाव दल को समय रहते मौके पर भेजा जा सके.
बता दें कि मॉक ड्रिल के लिए टीमों को वॉक-वे मॉल, गौला बैराज और लिसा डिपो के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद टीमों ने अपने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू और बचाव कार्य किया. वहीं, शहर में अचानक बचाव दलों की गाड़ियों को देखकर शहरवासियों में संशय का माहौल बन गया था.