हल्द्वानी: पुलिस ने गुम हुए 217 मोबाइल फोन को बरामद करने के साथ ही उनके वास्तविक हकदारों को लौटा दिया गया है. बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.
इस बारे में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के लिए पुलिस ने मोबाइल सेल का गठन किया था. उन्होंने बताया कि बरामद किए मोबाइल को संबंधित लोगों को लौटाया जा चुका है. भट्ट ने कहा कि खोए हुए मोबाइल के आईएमईआई (IMEI) नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल आदि से इन्हें बरामद किया गया है. बरामद किए गए मोबाइल फोन काफी कीमती हैं.