हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी से तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा है.
लालकुआं से जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा लेकर वारदात करने निकला था - Haldwani Crime News
हल्द्वानी पुलिस ने जिला बदर आरोपी को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए लालकुआं पहुंचा था.
देवा लालकुआं के शास्त्री नगर का रहने वाला है. ये नैनीताल से जिला बदर है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जिला बदर आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा देर रात लालकुआं पहुंचा था. मुखबिर की सूचना पर घोड़ा नाला के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी नैनीताल जिले से बदर है. लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था. उससे पहले पुलिस ने उसको दबोच लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.