उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वन विकास निगम पर लगे गंभीर आरोप, रीजनल मैनेजर कार्यालय पर प्रदर्शन - vehicle owners besiege regional manager's office

नंधौर नदी में खनन निकासी में लगे वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम पर गंभीर आरोप लगाये हैं. वाहन स्वामियों ने कहा कि वन विकास निगम के अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं.

mining-traders-accused-rm-of-exploitation-in-haldwani
खनन कारोबारियों ने लगाया आरएम पर शोषण का आरोप

By

Published : Feb 12, 2020, 8:29 PM IST

हल्द्वानी: चोरगलिया की नंधौर नदी में खनन निकासी में लगे वाहन स्वामियों ने हल्द्वानी पहुंचकर वन विकास निगम के रीजनल मैनेजर दफ्तर का घेराव किया. वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम पर उनके शोषण का आरोप लगाया. इस दौरान सभी वाहन स्वामियों ने आरएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने उनके वाहनों का तुरंत रजिस्टर्ड करने की मांग की.

इस दौरान वाहन स्वामियों ने कहा कि पिछले 9 महीने से वन विकास निगम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने पुरानी गाड़ियों को खनन ढुलान की अनुमति दी थी. इसके रजिस्ट्रेशन के निर्देश भी वन विकास निगम को दिए गये थे, लेकिन वन विकास निगम 10 महीने से न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है.

पढ़ें-मुनस्यारी: भारी बर्फबारी के बीच छात्रों ने दिया प्री-बोर्ड एग्जाम, छात्रों को झेलनी पड़ी परेशानी

वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम पर उनके शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. वाहन स्वामियों के घेराव की खबर से आरएम और अधिकारी दोनों ही दफ्तर से नदारद हो गए. जिसके बाद वाहन स्वामियों ने आरएम की खाली कुर्सी के आगे जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details