हल्द्वानी: चोरगलिया की नंधौर नदी में खनन निकासी में लगे वाहन स्वामियों ने हल्द्वानी पहुंचकर वन विकास निगम के रीजनल मैनेजर दफ्तर का घेराव किया. वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम पर उनके शोषण का आरोप लगाया. इस दौरान सभी वाहन स्वामियों ने आरएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने उनके वाहनों का तुरंत रजिस्टर्ड करने की मांग की.
इस दौरान वाहन स्वामियों ने कहा कि पिछले 9 महीने से वन विकास निगम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने पुरानी गाड़ियों को खनन ढुलान की अनुमति दी थी. इसके रजिस्ट्रेशन के निर्देश भी वन विकास निगम को दिए गये थे, लेकिन वन विकास निगम 10 महीने से न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है.