हल्द्वानी: प्रदेश के हजारों स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत प्राथमिक और जूनियर के बच्चों को भोजन दिया जाता. लेकिन आज भी प्रदेश में हजारों स्कूल ऐसे हैं जहां मिड डे मील पकाने के लिए गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन लकड़ियों के सहारे मिड-डे मील भोजन तैयार करने को मजबूर हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में 17,689 स्कूलों में मिड-डे मील पकाया जाता है. जिसमें से 5,603 स्कूलों में ही गैस कनेक्शन उपलब्ध है. वहीं, जनपद नैनीताल में 1,411 स्कूलों में मिड डे मील बनाया जाता है. जिसमें से सिर्फ 649 स्कूलों को ही गैस कनेक्शन उपलब्ध है. इन 649 में से 337 स्कूलों को हंस फाउंडेशन द्वारा गैस कनेक्शन दिया गया है.