रुद्रपुर: नाबालिक छात्रा के साथ दुराचार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही युवक के खिलाफ पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, यवुक को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. जुर्माने की धनराशि का 90 प्रतिशत पीड़िता बच्ची को दिया जाएगा.
बता दें कि बीते 16 अक्टूबर 2016 को दिनेशपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनेशपुर निवासी कमलेश मंडल का उनके घर आना रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन करीब 7 बजे आरोपी कमलेश उनके घर आया और कुछ देर बैठने के बाद उनकी नाबालिक बेटी को रामलीला दिखाने के बहाने घर बाहर ले गया, लेकिन कई घंटे बीते जाने के बाद भी उनकी बेटी घर नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश की. काफी खोजबीन के बाद बेटी का सुराग नहीं लगने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.