उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नाबालिग से दुराचार मामले में आरोपी को आजीवन सजा, 45 हजार रुपये का भी लगा जुर्माना - life sentence for minor in molestation case in haldwani

नाबालिक छात्रा के साथ दुराचार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही युवक के खिलाफ पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, यवुक को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

नाबालिक छात्रा के साथ दुराचार मामले में अदालत ने आरोपी युवक को सुनाई आजीवन कारावास की सजा.

By

Published : May 7, 2019, 12:43 AM IST

Updated : May 7, 2019, 7:40 AM IST

रुद्रपुर: नाबालिक छात्रा के साथ दुराचार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही युवक के खिलाफ पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, यवुक को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. जुर्माने की धनराशि का 90 प्रतिशत पीड़िता बच्ची को दिया जाएगा.

बता दें कि बीते 16 अक्टूबर 2016 को दिनेशपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनेशपुर निवासी कमलेश मंडल का उनके घर आना रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन करीब 7 बजे आरोपी कमलेश उनके घर आया और कुछ देर बैठने के बाद उनकी नाबालिक बेटी को रामलीला दिखाने के बहाने घर बाहर ले गया, लेकिन कई घंटे बीते जाने के बाद भी उनकी बेटी घर नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश की. काफी खोजबीन के बाद बेटी का सुराग नहीं लगने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़े:मनरेगा में धांधली के आरोपों की जांच करने पहुंची टीम, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

उधर, मौके पर आरोपी अपने घर से फरार हो गया. पुलिस नाबालिग को ढूंढ़ते हुए टाडा जंगल के पास पहुंचे. जहां पर नाबालिग बेहोशी की हालत में मिली. जिसके बाद नाबालिग को अस्पताल ले गये. मेडिकल रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फास्टट्रेक/ पास्को न्यायाधीश श्रीमती विजय लक्ष्मी विहान की कोर्ट में मुकदमा चला. जहां पर पॉक्सो न्यायाधीश श्रीमती विजय लक्ष्मी विहान ने आजीवन कारावास और 45 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है. आरोपी कमलेश मंडल उदयनगर झिलपार थाना दिनेशपुर का रहने वाला है.

Last Updated : May 7, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details