हल्द्वानी: शहर की वीआईपी कॉलोनी पालम सिटी में बुधवार को एक तेंदुए की आहट से हड़कंप मच गया. पिछले तीन दिन में दो बार पालम सिटी में तेंदुआ देखे जाने की घटना सामने आ चुकी है. इसके बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग बेहद दहशत में हैं.
हल्द्वानी की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक, दहशत में निवासी - haldwani forest department
हल्द्वानी की वीआईपी कॉलोनी पालम सिटी में बुधवार को एक तेंदुआ देखा गया. इससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी निवासियों ने फौरन वन विभाग को तेंदुआ आने की सूचना दी.
यह भी पढ़ें:राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रैकुलाइज किये गए हाथी की इलाज के दौरान मौत
बता दें कि कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह तेंदुआ पालम सिटी की दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया. दहशत में आए कॉलोनी वासियों ने वन विभाग को कॉलोनी में तेंदुआ आने की सूचना दी. इसके बाद पूरे क्षेत्र में वन विभाग ने गश्त की, लेकिन तब तक तेंदुआ किसी दूसरी ओर जा चुका था. फिलहाल वन विभाग अपनी टीम के साथ पूरे इलाके में अपनी नजर बनाए हुए है. जिससे लोगों को तेंदुआ आने का डर न रहे.