उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बीजेपी को इंदिरा हृदयेश की नसीहत, कहा- चुनौती देना बेवकूफों का काम

मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक के बीच दिल्ली मॉडल के नाम पर चुनौती पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चुनौती देने वालों को बेवकूफों की संज्ञा दी है.

indira
इंदिरा बोली चुनौती देना बेवकूफों का काम

By

Published : Jan 5, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 1:49 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बीच चुनौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि बीजेपी के लोगों को चुनौती नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की चुनौती से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पैदा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनौती देना बेवकूफों का काम है.

इंदिरा बोली चुनौती देना बेवकूफों का काम

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है. बीजेपी के लोग बेवकूफों के चक्कर में ना पड़े, नहीं कोई चुनौती दें और ना लें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आने वाली कहां है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उनको चुनौती देना ही है तो संगठन को मजबूत करें और सरकार बनाकर चुनौती दें.

ये भी पढ़ें:दुर्गेश मौत मामले में परिजनों ने DGP से लगाई न्याय की गुहार, हत्या की जताई आशंका

गौरतलब है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बीच दिल्ली मॉडल के नाम पर चुनौती पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चुनौती देने वालों को बेवकूफों की संज्ञा दी है साथ ही बीजेपी को भी नसीहत दी है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details