उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

टेप से शरीर पर लपेट रखी थी 900 ग्राम चरस, लालकुआं में पकड़ा गया तस्कर

उत्तराखंड में नशा तस्करी बढ़ी है. यूपी के बरेली से नशीले ड्रग्स उत्तराखंड पहुंचाए जा रहे हैं. उधर पहाड़ी इलाकों से चरस की तस्करी हो रही है. लालकुआं पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ने टेप के सहारे शरीर पर करीब एक किलो चरस लपेट रखी थी.

Haldwani Charas Smuggling
हल्द्वानी चरस स्मगलिंग

By

Published : Jun 2, 2022, 10:25 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर का तस्करी का तरीका शातिराना था. रमेश चंद्र पांडे नाम के इस तस्कर ने अपने शरीर पर टेप चिपका रखे थे. टेप के सहारे चरस रखी हुई थी.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के शरीर से भारी मात्रा में चरस निकाली. ये चरस टेप से लपेट कर शरीर में बांध कर रखी गयी थी. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात पुलिस ने दवाई फार्म रोड पटेल नगर पर एक युवक की बाइक रोकी. जब उससे पूछताछ की गई तो युवक घबरा गया.
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसने अपने शरीर में 900 ग्राम चरस को टेप से लपेट रखा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम रमेश चंद्र पांडे है. वो मूल रूप से बागेश्वर पोस्ट बिलोनी का रहने वाला है. वर्तमान में वह हल्द्वानी में रहता है. रमेश ने बताया कि वो क्षेत्र में चरस तस्करी का काम करता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी के नवाबी रोड में किराये में रहता है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में दारोगा मनोज चौधरी को वकील से भिड़ंत पड़ी भारी, वनभूलपुरा थाने में अटैच

पुलिस पूछताछ में रमेश पांडे ने बताया कि वो चरस को बागेश्वर सहित अन्य पहाड़ी इलाकों से लाता था. क्षेत्र में तस्करी करने का काम कर रहा था. आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details