उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी के कुणाल गुरुरानी बनेंगे IPS, यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 234वीं रैंक

हल्द्वानी के कुणाल गुरुनानी ने भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. कुणाल को 234वीं रैंक हासिल हुई है. ये नौजवान आईपीएस ज्वाइन करना चाहता है.

upsc exam result 2022
हल्द्वानी हिंदी समाचार

By

Published : May 31, 2022, 9:31 AM IST

हल्द्वानी:यूपीएससी के सोमवार को आए रिजल्ट में उत्तराखंड के होनहारों ने भी परचम लहराया है. यहां के कई युवा और युवतियां यूपीएससी में अच्छे अंक लाए हैं. हल्द्वानी के रहने वाले कुणाल गुरुरानी ने यूपीएससी की परीक्षा में 234वीं रैंक हासिल की है. कुणाल आईपीएस ज्वाइन कर सकते हैं. कुणाल के चयन से घर में जश्न का माहौल है. कुणाल इस समय नोएडा में हैं.

कुणाल गुरुनानी ने 2017 में संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में देश में पहला स्थाना हासिल किया था. तक कुणाल को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में यह सफलता मिली थी. इस बार यूपीएससी में सफलता हासिल करके कुणाल गुरुनानी ने बता दिया कि वो जीवन में निरंतर मेहनत कर नए-नए और बड़े मुकाम हासिल करने में विश्वास रखते हैं.
ये भी पढ़िए: तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता

कुणाल रेलवे और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन नोएडा में अपनी सेवा दे चुके हैं. वर्तमान में वह गाजियाबाद में इंडियन पोस्टल सर्विस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. हल्द्वानी के पावर्ती विहार मल्ला गोरखपुर निवासी कुणाल गुरुरानी बचपन से ही मेधावी रहे हैं. कुणाल के पिता घनश्याम गुरुरानी बाजपुर शुगर मिल से चीफ एकाउंटेंट पद से सेवानिवृत्त हैं. कुणाल की माता गृहणी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details