अल्मोड़ाः कुमाऊं विश्वविद्यालय योग के सर्वाधिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है. विश्वविद्यालय द्वारा बीए में योग की कक्षाओं की अनुमति मिलने के बाद अब सोबन सिंह जीना परिसर में लगभग आधा दर्जन पाठ्यक्रम संचालित किए जाएगे.
बीए की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं अब योग को अतिरिक्त विषय के तौर पर भी ले सकते हैं.
बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में अब पीजी डिप्लोमा योग, स्नातकोत्तर योग, प्राकृतिक चिकित्सा में आनर्स, पीएचडी योग, बीए योग और प्राकृतिक चिकित्सा में प्रमाण-पत्र समेत विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.